टांगरसाई में 21 लाख की लागत से जाहेरथान की होगी घेराबंदी, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास
आदिवासी समाज की मजबूती अबुआ सरकार की प्राथमिकता  संजीव सरदार



पोटका, जमशेदपुर, 2 मई 2025 — झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग के अंतर्गत पोटका प्रखंड के टांगरसाई गांव में जाहेरथान की घेराबंदी कार्य का शुभारंभ पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधिवत नारियल फोड़कर किया। इस परियोजना पर करीब 21 लाख रुपये की लागत आएगी। इस पहल का उद्देश्य आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना और उन्हें सशक्त बनाना है।

“अबुआ सरकार समाज को सशक्त बना रही” — विधायक संजीव सरदार
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी समाज के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने जाहेरथान, धुमकुड़िया, आदिवासी छात्रावास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय योजना जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं समाज को मजबूती प्रदान कर रही हैं और युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं।


उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लें और समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

कार्यक्रम में रही जन सहभागिता
शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों की भारी भागीदारी रही। साथ ही झामुमो और महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में —

झामुमो केंद्रीय सदस्य हीरामणि मुर्मू

पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो

झामुमो नेता सुनील महतो

प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन

मुखिया पानो सरदार

पंचायत समिति सदस्य छबि दास

कांग्रेस नेता आनंद दास

ग्राम प्रधान जयहरी सरदार
सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]