जुस्को स्कूल कदमा का दो दिवसीय योगा व इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप संपन्न

SHARE:

जमशेदपुर : जुस्को स्कूल कदमा की ओर से आयोजित दो दिवसीय योगा व इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप 2024-25 शुक्रवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। स्कूल की ओर से से जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह आयोजन किया गया था। इसमें शहर के 23 स्कूलों से आये 206 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप की शुरुआत जेम फाउंडेशन के प्रशासक एएफ मदन ने किया। समापन समारोह में टाटा स्टील स्पोर्ट्स के के हेड विभूति ढंग अदेसरा ने किया। कार्यक्रम में जुस्को स्कूल कदमा की प्रधानाचार्य झमुझुमी नंदी, उप प्रधानाचार्य आनंदिता राय, स्कूल के स्पोर्ट्स विभाग के शिक्षक गोपाल सिंह एवं सिंगो टुडू उपस्थित थे।

 

समारोह में जेपीएस की पूर्व प्राचार्य स्व ललिता सरीन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। स्व ललिता सरीन योगा की सेक्रेटरी थीं। प्रयोगिता में टीमों को अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया था। जूनियर ब्वॉयज, जूनियर गर्ल्स , सीनियर ब्वॉयज तथा सीनियर गर्ल्स, इंडिविजुअल श्रेणी में प्रतियोगिता हुई। जूनियर ब्वॉयज में जुस्को स्कूल कदमा की टीम प्रथम स्थान पर रही। जूनियर गर्ल्स में एमएनपीएस की टीम प्रथम रही। सीनियर ब्वॉयज में जेपीएस की टीम तथा सीनियर गर्ल्स में एमएनपीएस की टीम प्रथम स्थान पर रही। यह जानकारी स्कूल की शिक्षिका साजिया ने दी।

Leave a Comment

और पढ़ें