जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चाकुलिया के मटियांबांधी पंचायत से निर्गत फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब तक की जांच और कार्रवाई की जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत बीपीएल बच्चों के विद्यालयों में नामांकन के लिए जमा किए गए जन्म प्रमाण पत्रों की जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद एसडीओ घाटशिला के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई, जिसने चाकुलिया प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत से जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्रों की जांच की। जनवरी 2023 से अब तक कुल 4567 जन्म प्रमाण पत्रों में से 4281 फर्जी पाए गए।
उपायुक्त ने कहा कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर स्कूलों में नामांकन, सरकारी योजनाओं का लाभ और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने की संभावना को देखते हुए संबंधित विभागों को इन फर्जी प्रमाण पत्रों की सूची भेज दी गई है। इसके अलावा, फर्जी प्रमाण पत्रों की सूची को सार्वजनिक करने के लिए अखबारों में प्रकाशित किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2 मई 2025 को चाकुलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती आरती मुण्डा के लिखित आवेदन पर चाकुलिया थाना कांड संख्या 32/2025 दर्ज किया गया था। इस मामले में मटियाबांधी पंचायत के सचिव सुनिल महतो और VLE (प्रज्ञा केन्द्र संचालक) सपन महतो सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान यह पता चला कि पंचायत सचिव के लॉगिन आईडी से अब तक कुल 4567 जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए गए, जिनमें से 4281 अवैध थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक छापामारी दल गठित कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले उपकरणों को जप्त किया गया है। इस मामले में अभी अन्य अभियुक्तों के खिलाफ अनुसंधान और छापामारी जारी है।
जप्त किए गए सामान की विवरणी:
-
मटियाबांधी पंचायत कार्यालय से एक CPU, एक मोनिटर, और एक प्रिन्टर
-
VLE सपन महतो के प्रज्ञा केन्द्र से एक CPU, एक मोनिटर, और एक प्रिन्टर
-
शिवम डे के घर से एक लैपटॉप (DELL कंपनी), एक रियलमी एंड्रॉयड मोबाइल, और एक नोकिया मोबाइल
-
हरिश कुमार प्रमाणिक के पास से एक आईफोन मोबाइल
-
आरिफ आलम के पास से एक रियलमी एंड्रॉयड मोबाइल
गिरफ्तार आरोपी:
-
सुनिल महतो (मटियाबांधी पंचायत सचिव, उम्र 59 वर्ष)
-
सपन कुमार महतो (VLE, मटियाबांधी पंचायत, उम्र 45 वर्ष)
-
शिवम डे (VLE, मालकुण्डी पंचायत, उम्र 31 वर्ष)
-
हरिश कुमार प्रमाणिक (VLE, तुजू पंचायत, उम्र 26 वर्ष)
-
आरिफ आलम (उम्र 27 वर्ष)
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
-
श्री संदीप भगत, पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी
-
श्री मनोज कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक, धालभूमगढ़
-
श्री मधुसुदन डे, थाना प्रभारी, घाटशिला
-
श्री संतोष कुमार, थाना प्रभारी, चाकुलिया
-
श्री इन्द्रेश कुमार, थाना प्रभारी, गालूडीह
-
श्री अजित कुमार, थाना प्रभारी, चाकुलिया
-
श्री पंकज कुमार, थाना प्रभारी, मउभंडार