Jamshedpur: शहर के एक LIC ऑफिस में बड़ी सेंधमारी की घटना सामने आई है। चोरों ने करीब 55 लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का खुलासा तब हुआ जब अधिकारियों ने सुबह ऑफिस पहुंचकर लॉकर टूटा पाया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ऑफिस का CCTV सिस्टम बंद था और DVR भी गायब मिला, जिससे पुलिस को शुरुआती जांच में मुश्किलें आ रही हैं।
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
सुबह जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखे लाखों रुपये गायब थे। अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम और जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में सामने आया कि चोरों ने पहले CCTV को बंद किया और फिर DVR भी गायब कर दिया, ताकि किसी भी सबूत को नष्ट किया जा सके।
पुलिस कर रही है संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा, LIC ऑफिस के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी अंदरूनी व्यक्ति की संलिप्तता की जांच की जा सके। पुलिस को शक है कि चोरी की यह वारदात सुनियोजित तरीके से की गई है।
क्या है पुलिस की अगली कार्रवाई?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। फॉरेंसिक जांच के अलावा तकनीकी विश्लेषण की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। LIC प्रशासन भी इस घटना से सकते में है और सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने पर विचार कर रहा है।
