जमशेदपुर: सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा कंगना रनौत पर थप्पड़बाजी घटना की खबर आग की तरह वायरल हो गयी और प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गयी हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीजीपीसी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने इसे किसान विरोधी विचारधारा पर प्रहार बताया है। भगवान सिंह ने सांसद कंगना रनौत द्वारा पूरे पंजाब में आतंकवाद बढ़ने को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे पूरे पंजाब और सिख समुदाय का अपमान भी बताया है। मंडी संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत की सदस्यता रद्द करने की मांग पूरे देश भर में की जा रही है। उन्होंने कहा है कि यह तमाचा कंगना रनौत के गाल पर नहीं, बल्कि हर उस विचारधारा पर है जो किसान विरोधी है। उन्होनें आरोपी सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर की तारीफ करते हुए कहा है कि यह घटना क्रिया के खिलाफ प्रतिक्रिया है, क्योंकि कुलविंदर कौर ने अपनी मां और किसानों के स्वाभिमान के लिए यह कदम उठाया है। कुछ लोगों ने झूठा प्रचार कर और इसे खालिस्तानी आंदोलन व न जाने क्या-क्या कह कर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की, इस क्रिया की प्रतिक्रिया तो होनी ही थी।
