जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, पत्नी पर हत्या का आरोप
कल्याण नगर में छबि लाल का शव घर में मिला, परिवार ने पत्नी पर हत्या की जताई आशंका, पुलिस जांच में जुटी



जमशेदपुर, 2 मई — सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब छबि लाल नामक युवक का शव उसके ही घर में बरामद किया गया। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिवारवालों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है।



परिजनों के अनुसार, छबि लाल और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, खासकर शराब पीने की आदत को लेकर। मृतक के भाई ने बताया कि छबि लाल की पत्नी से उसका किसी बात को लेकर पटता नहीं था, और इसी तनाव के चलते पत्नी ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी।

सिर पर गहरी चोट का निशान, हत्या की आशंका गहराई
परिवार के लोगों ने बताया कि छबि लाल के सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि मौत चोट लगने के कारण हुई है। परिजनों ने यह भी कहा कि जिस समय घटना हुई, उस वक्त घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे, जिससे संदेह और गहरा गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि, “शव को बरामद कर लिया गया है, मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा।”

बाइट: मृतक का भाई
“हम सबको पूरा यकीन है कि भाभी ने ही इसकी हत्या की है, क्योंकि दोनों में झगड़ा होता रहता था और वो घर में अकेले थे।”

बाइट: थाना प्रभारी, सीतारामडेरा
“एक शव बरामद किया गया है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”

Leave a Comment

[democracy id="1"]

एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत बागबेड़ा में बिहार सम्मेलन आयोजित, एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का लिया संकल्प
भाजपा जमशेदपुर महानगर की पहल पर जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता, सुशील चौधरी ने डबल इंजन सरकार को बताया बिहार के विकास का आधार

एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत बागबेड़ा में बिहार सम्मेलन आयोजित, एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का लिया संकल्प
भाजपा जमशेदपुर महानगर की पहल पर जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता, सुशील चौधरी ने डबल इंजन सरकार को बताया बिहार के विकास का आधार

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जमशेदपुर में आयोजित कार्यशाला में प्रेस की स्वतंत्रता पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव पर चर्चा की गई। एसएसपी किशोर कौशल ने जोर देकर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव बुद्धिमत्ता की जगह नहीं ले सकता।