Gurabandha crime :झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुढ़ाठाकरा गांव में पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने और हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 27 जनवरी को हुई इस घटना के आरोप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरु चरण कर्मकार उर्फ पुटकू कर्मकार, जीवन कर्मकार उर्फ लादु कर्मकार, सोकेन कर्मकार और काशीनाथ कर्मकार के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने गुड़ाबांदा और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में कई व्यवसायियों को डराकर उनसे रंगदारी वसूलने की कोशिश की थी।
गुरु चरण कर्मकार पर पहले से हत्या का मामला दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों में से गुरु चरण कर्मकार उर्फ पुटकू कर्मकार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ गुड़ाबांदा थाने में हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपियों को
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, दो मैगजीन, चार मोबाइल फोन, रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
चारों आरोपी शुक्रवार को माछभांडार में एक और आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को घेरकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद शनिवार को चारों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्ती से घबराए अपराधी
गुड़ाबांदा और धालभूमगढ़ इलाके में अपराधियों की लगातार बढ़ती सक्रियता से पुलिस अलर्ट मोड में है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस का दावा है कि अब इलाके में रंगदारी और जबरन उगाही की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।