जमशेदपुर, 25 अप्रैल: बार एसोसिएशन, जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को न्यायालय परिसर में काले फीते (रिबन) लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने इस कायरतापूर्ण और अमानवीय घटना की तीव्र निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया और एकजुटता दिखाई।

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि ऐसे आतंकी कृत्य देश की एकता, अखंडता और मानवता के मूल्यों पर हमला हैं। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सुधीर कुमार पप्पू ने कहा, “आतंकवाद का हर स्तर पर विरोध करना हम सभी की राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। देशवासियों को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।”

एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से आतंकियों को शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और आतंकवाद के विरुद्ध एक सशक्त संदेश दिया।