जमशेदपुर : झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने विगत तीन-चार दिनों से चल रहे झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से अनुसचिवीय कर्मचारियों की मांगों को न्यायोचित बताते हुए यथाशीघ्र उनसे वार्ता कर समाधान निकालने की अपील की है।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय, प्रांतीय महासचिव विश्वम्भर यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज किशोर, कोल्हान प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष रमेशचंद्र ठाकुर एवं सचिव चंदन कुमार समेत अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी नेताओं ने सरकार से अनुसचिवीय कर्मचारियों की मांगों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक विचार कर हड़ताल अविलम्ब समाप्त कराने का अनुरोध किया है। साथ ही महासंघ ने हर कदम पर अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का सहयोग एवं समर्थन करने की घोषणा की है।