Jamshedpur:भारतीय फिल्म उद्योग में एक नई और विचारोत्तेजक फिल्म “यूनी” का निर्माण तेज़ी से हो रहा है। यह फिल्म “कोलकाता टॉकीज” और “ऑरा एंटरटेनमेंट” के बैनर तले बनाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट में उभरते कलाकारों को प्रमुख भूमिकाएं दी गई हैं, जिससे नई पीढ़ी के टैलेंट को बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा।
कलाकारों और तकनीकी टीम का दमदार संयोजन
फिल्म “यूनी” में प्रमुख भूमिकाओं में वृद्धेश्वरी काछी, अमित राय, शंभु रॉय, संजीव घोष और रज़ी अहमद नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन तरुण राय कर रहे हैं, जबकि सिनेमैटोग्राफी की कमान अमित के हाथों में है।
तकनीकी टीम में भी इंडस्ट्री के अनुभवी नाम जुड़े हैं, जिनमें अर्पण चौधरी, प्रतीक वर्मा, मृणाल भारती, किशन कुमार और रमेश सिंह प्रमुख हैं। वहीं, प्रोडक्शन टीम की कमान राज सिंह संभाल रहे हैं।
शहरी और ग्रामीण पृष्ठभूमि में हो रही है शूटिंग
फिल्म की शूटिंग को यथार्थपूर्ण बनाने के लिए इसे ग्रामीण और शहरी दोनों परिवेश में फिल्माया जा रहा है। इससे दर्शकों को कहानी से और अधिक जुड़ाव महसूस होगा। बताया जा रहा है कि यह फिल्म केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें एक गहरा सामाजिक संदेश भी समाहित होगा।
जल्द होगी रिलीज, बढ़ रही है दर्शकों की उत्सुकता
फिल्म “यूनी” के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है। यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि अपने मजबूत विषय और शानदार प्रस्तुतिकरण से यह
दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।