जमशेदपुर, 7 अगस्त:
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के झारखंड प्रदेश प्रभारी के रूप में परविंदर सिंह की नियुक्ति पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन साकची स्थित कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सम्मान समारोह का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव राकेश साहू ने किया। उन्होंने परविंदर सिंह की नियुक्ति को संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा:
“परविंदर सिंह जैसे ऊर्जावान और जमीनी कार्यकर्ता के हाथों में छात्र संगठन की जिम्मेदारी आना, पूरे झारखंड में संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अब छात्र संगठन और अधिक सक्रिय और सशक्त रूप में उभरेगा।”
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव पारितोष सिंह, पूर्व एनएसयूआई प्रदेश सचिव किशोर प्रभात, महिला जिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा और युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवनंदन सिंह शिबू ने भी परविंदर सिंह को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।नेताओं ने कहा कि एनएसयूआई को फिर से कैंपस पॉलिटिक्स में सक्रिय करने और छात्र हितों की रक्षा के लिए परविंदर सिंह की भूमिका बेहद अहम होगी। संगठन को नए सिरे से तैयार करने के लिए उनका अनुभव, नेतृत्व क्षमता और युवा संवाद की कुशलता लाभकारी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
कौशल प्रधान , कांग्रेस जिला प्रत्याशी नीरज कुमार, लकी गोस्वामी, पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी सागर साहू , विवेक सिंह , निर्मला साहू , हर्ष गुप्ता , विवेक जयसवाल सहित कई अन्य युवा कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण।इस सम्मान समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी के अंदर युवाओं को नेतृत्व में भागीदारी देने की दिशा में लगातार सार्थक पहल हो रही है। परविंदर सिंह की नियुक्ति से एनएसयूआई की नीतियाँ और विचारधारा राज्य के हर शिक्षण संस्थान तक पहुंचेगी — ऐसी आशा व्यक्त की गई।