जिला से लेकर प्रखंड तक संगठन को मजबूत करने की कवायद, सदस्यता अभियान 15 जुलाई से

SHARE:

जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिले में युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राकेश साहू ने बताया कि उन्होंने स्वयं चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी के विचारधारा से प्रेरित होकर अपनी टीम से 27 युवाओं को नामांकन के लिए प्रेरित किया।

प्रमुख नामों में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कंचन देवी, वहीं इसी क्षेत्र से राहुल कुमार का नामांकन हुआ। घाटशिला विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राहुल नाग, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष के लिए सुब्रतो पाल और साकची प्रखंड अध्यक्ष के लिए रोहित शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है।

इस अवसर पर पूर्व छात्र नेता परविंदर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे। राकेश साहू ने कहा कि इस चुनाव के माध्यम से कांग्रेस को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है और युवाओं को संगठन से जोड़ने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।

नामांकन की प्रक्रिया 6 जुलाई, रविवार शाम 5 बजे समाप्त हो गई है। आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक सदस्यता अभियान और मतदान की प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़ें और संगठन को मजबूत बनाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें

झारखंड से बड़ी प्रतिनिधि टीम भाग लेगी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, मास्टर्स एसोसिएशन की बैठक में हुए अहम निर्णय बैठक में दस जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, दिसंबर में ग्रेट झारखंड रन और स्टेट चैंपियनशिप का लक्ष्य 2000 प्रतिभागियों का