युवा कांग्रेस ने स्थापना दिवस पर किया खाद्य सामग्री का वितरण, आदिवासी दिवस पर बिरसा मुंडा को नमन

SHARE:

Jamshedpur  : भारतीय युवा कांग्रेस के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के राकेश साहू के नेतृत्व में साकची चंडीनगर में खाद्य सामग्री और बिस्कुट का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने कहा कि युवा कांग्रेस सदैव युवाओं के हक की लड़ाई लड़ती रही है और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती है। उन्होंने कहा कि संगठन के इतिहास में आंदोलनों की अहम भूमिका रही है।

कार्यक्रम में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया गया और देश को नफरत व महंगाई से बचाने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया। आयोजन में महिला पूर्व प्रदेश सचिव मंजू दास, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी सागर साहू, सुमित कुमार, अमित साहू और वेदांत साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment