Purnia : उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने का आरोप है। धमकी सोशल मीडिया पर नसर पठान नामक फर्जी प्रोफाइल से दी गई थी। जांच के दौरान, यह सामने आया कि उक्त प्रोफाइल का असली संचालक आयुष कुमार जायसवाल है, जो पूर्णिया जिले के भवानीपुर के शहीदगंज का निवासी है।
पुलिस की तत्परता और जांच
31 दिसंबर को धमकी सामने आने के बाद, प्रयागराज पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। धमकी देने वाले प्रोफाइल की जानकारी जुटाई गई, जिससे पता चला कि यह गतिविधि पूर्णिया से की गई थी। प्रयागराज पुलिस ने भवानीपुर थाना पुलिस की मदद से शनिवार को आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में जुटी प्रयागराज पुलिस
आरोपी आयुष को प्रयागराज ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने इस प्रकार की धमकी क्यों दी और क्या इसमें उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर पुलिस और प्रशासन पहले से ही सतर्क हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।