Chandil : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गधड़ा फुटबॉल मैदान में झारखंड आंदोलनकारी जेना जामुदा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की बेदी पर धूप और माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई।
सभा में आदिवासी समाज को एकजुट करने, विकास की दिशा तय करने, शिक्षा के प्रसार और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासियों का सशक्तिकरण तभी संभव है, जब समाज शिक्षा, स्वावलंबन और नशा मुक्त जीवन को अपनाए।
कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत, ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम, नारायण बंडरा, संपूर्ण सवैया, भूपति सरदार, छोटे सरदार, शंकर गगराई, नारायण पूर्ति, कन्हाई हेंब्रम, रामचंद्र टीयू, बबलू टीयू, मोसो बिरुवा, रामचंद्र वारदा, सरिता बारदा, लक्ष्मी बारदा, सबिता मानकी, सरिता कालुण्डिया, अनिता महतो, गीता पूर्ति, किसनों हेंब्रम समेत कई लोग मौजूद रहे। सभा के अंत में सभी ने समाज की एकता और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
