राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

SHARE:

साहिबगंज: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान की अध्यक्षता में संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यशाला में अनुमंडल अस्पताल राजमहल के उपाधीक्षक तथा जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। उधर बैठक के दौरान आगामी 16 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जहां राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों व किशोरों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल निःशुल्क दी जाएगी। वही यह दवा जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी। उधर गैर पंजीकृत एवं स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्रों में दवा खिलाई जाएगी। जहां दवा खिलाने से पहले और बाद में बच्चों को साबुन पानी से हाथ धोना अनिवार्य है। वही 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पानी में चूरकर खिलाया जाएगा। उधर 2 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली पानी में चूरकर खिलाया जाएगा। वही 3 से 19 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खिलाई जाएगी। वही दवा घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जहां बच्चों को शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में ही दवा दी जाएगी। वही बीमार बच्चों अथवा किसी दवा का सेवन कर रहे बच्चों को एल्बेंडाजोल न दें। जहां खांसी, बुखार, सांस फूलना आदि लक्षण वाले बच्चों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। वही यह दवा भोजन के साथ ही दी जाएगी जहां खाली पेट नही खिलाई जाएगी। उधर बच्चों को दवा अच्छी तरह चबाकर खाने की सलाह दें। उधर दवाई खाने के बाद सामान्य लक्षण जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, हल्का पेट दर्द, थकान हो सकता है जहां ऐसे लक्षण दिखाई देने पर बच्चे को आराम करने दें, साफ पानी पिलाएं और उसे निगरानी में रखें। वही यदि गोली गले में अटक जाए तो बच्चे को छाती के बल गोद में लिटाकर पीठ थपथपाएं। वही आपात स्थिति में 104 (टोल फ्री हेल्पलाइन) अथवा 108 (एम्बुलेंस सहायता) पर संपर्क करें। जहां सिविल सर्जन ने सभी शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की है कि इन दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें ताकि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें