लबदा कोयरीपाड़ा निवासी महिलाओं ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने के मामले में उपायुक्त को दिया आवेदन

SHARE:

साहिबगंज: रांगा थाना क्षेत्र के बरहरवा लबदा कोयरीपाड़ा निवासी कई महिलाओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने के मामले को लेकर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंची हुई थी। जहां सभी महिलाओं ने उपायुक्त हेमंत सती से मिलकर गुहार लगाई कि उन्हें पूर्व में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ मिलता आ रहा था मगर अब उन्हें इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर उपायुक्त हेमंत सती ने सभी महिलाओं को आश्वासन दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ किन कारणों से वर्तमान समय में नहीं मिल पा रहा है इसकी जांच कराई जाएगी। उधर उपायुक्त को आवेदन सौंपने वालों में उमा देवी पति सनोज साहा, देवकी देवी, सविता देवी, कुंती देवी समेत कई अन्य महिलाएं मौके पर मौजूद थी।

Leave a Comment