साहिबगंज: जिला उद्योग केंद्र के प्रांगण में शुक्रवार को झारखंड माटीकला बोर्ड रांची एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में माटीकला विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमाकांत चतुर्वेदी ने 40 चयनित लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर अत्याधुनिक विद्युत चाक वितरित किए। उधर मौके पर उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि माटीकला योजना का उद्देश्य पारंपरिक माटी शिल्पकारों को आधुनिक तकनीकी साधन उपलब्ध कराकर उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। आगे उन्होंने कहा कि इस पहल से जिले के शिल्पकारों को स्वरोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। वही मौके पर जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार ने कहा कि माटीकला योजना न केवल परंपरागत कारीगरों को तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें सम्मानजनक आजीविका का अवसर भी प्रदान कर रही है। उधर विद्युत चाक वितरण से शिल्पकार आधुनिक तकनीक से जुड़ेंगे जहां उनका परिश्रम कम होगा व उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और वे बाजार की मांग को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार, सभी प्रखंड उद्यमी समन्वयक गौरी शंकर, उदय कुमार, कन्हैया कुमार, मोहिबुर रहमान, रश्मि कुमारी, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, जिले के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में माटी शिल्पकार लाभुक उपस्थित थे। उधर जिला उद्योग केंद्र के इस प्रयास से पारंपरिक माटीकला व्यवसाय को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। जहां इससे स्थानीय कारीगरों की आजीविका सुदृढ़ होगी और जिले के सामाजिक आर्थिक परिदृश्य में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
