वन्यजीव सप्ताह समारोह 2025 के तहत टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

SHARE:

Jamshedpur : वन्यजीव सप्ताह समारोह 2025 के चौथे दिन मंगलवार को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में जमशेदपुर वन प्रभाग के सहयोग से एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस वर्ष की थीम — “इको-पर्यटन वन्यजीव संरक्षण में मदद करता है” — पर आधारित इस प्रतियोगिता में शहर के 10 विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 तक के 49 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. अमर कुमार, प्रमुख, जूलॉजी विभाग, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एवं प्रसिद्ध पशु संरक्षण कार्यकर्ता डॉ. किशोर ओझा द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम 10 अक्टूबर 2025 को घोषित किए जाएंगे, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 12 अक्टूबर 2025 को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के मुख्य लॉन में आयोजित सप्ताहभर चले समारोह के समापन अवसर पर होगा।

आयोजकों ने बताया कि कल (8 अक्टूबर) को कार्यक्रम के तहत दलमा वन्यजीव अभयारण्य में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी इच्छुक प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।

Leave a Comment