तालझारी: मालदा जिला के मानिकचक थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव से 6 बाईक पर 12 बोल बम श्रद्धालु सोमवार को मानिकचक राजमहल गंगा घाट होते हुए तालझारी प्रखंड के महाराजपुर मोती झरना बाबा मोती नाथ धाम जलाभिषेक करने पहुंचे थे। वहीं मोती नाथ धाम से जलाभिषेक कर महाराजपुर तालझारी के रास्ते वापस शिवगादी जा रहे थे इसी दौरान तालझारी महाराजपुर मुख्य मार्ग कालाझोर के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर उसके पीछे चल रहे बाईक सवार स्कूटी से टकरा गई जिससे कुल पांच श्रद्धालु घायल हो गए। उधर इस सड़क दुर्घटना में एक श्रद्धालु बापन मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया जहां सभी घायलों को तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक जहां डॉ. रवि कुमार के देखरेख में ड्रेसर रामचंद्र हंसो एवं अस्पताल के अन्य कर्मी के साथ सड़क सुरक्षा प्रजापति ओम प्रकाश बाबा के सामूहिक सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उनके सहयोगी साथी अपने साथ बंगाल ले गए। उधर घायलों में संदीप मंडल उम्र 17 वर्ष पिता छोटु मंडल मानिकचक मथुरापूर, प्रशांत मंडल उम्र 18 वर्ष पिता नारायण मंडल मथुरापुर, संटु मंडल उम्र 21 वर्ष पिता सुकेन मंडल मथुरापुर, सुबह मंडल उम्र 18 वर्ष पिता निखील मंडल मथुरापुर एवं बापन मंडल उम्र 20 वर्ष पिता जोका मंडल शामिल है।
