
Jamshedpur : मानगो क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या के बीच नाली निर्माण कार्य भी सुस्त गति से चल रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अंसार खान के नेतृत्व में मानगो नगर निगम कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल ने उपनगर आयुक्त मोहम्मद आकिब जावेद से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। अंसार खान ने बताया कि गुलाब बाग फेस 2, जवाहर नगर रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे और पुरुलिया रोड नंबर 13 में नाली निर्माण के लिए ठेकेदारों को काम दिया गया था, लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

अंसार खान ने कहा, “गुलाब बाग फेस 2 में नालियां बनाने का ठेका दिया गया है, पर काम अभी शुरू नहीं हुआ। जवाहर नगर और पुरुलिया रोड में भी काम रुका हुआ है।” उपनगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि ठेकेदारों को जल्द काम शुरू करना होगा, अन्यथा उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

वहीं, पानी की समस्या पर अंसार खान ने बताया कि पूरे मानगो क्षेत्र में पानी की किल्लत है। सप्लाई कम और गंदा पानी मिल रहा है, जिससे आम जनता को पीने के पानी के लिए भी दिक्कत हो रही है। उपनगर आयुक्त ने कहा कि कल पानी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद रियाज़, शराफत, मोहम्मद सोहेल, आरजू खान, मोहम्मद अनस सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
