जमशेदपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस और सर दोराबजी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में टाटा स्टील के खेल विभाग द्वारा जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉकाथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के 350 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी, चीफ एविएशन रवि राधाकृष्णन तथा पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित कोच पूनम महतो ने फ्लैग-ऑफ कर किया।
प्रतिभागियों ने 800 मीटर से 2 किलोमीटर तक की दूरी तय की, जिसमें 20 से 70 वर्ष तक के लोग शामिल थे। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पुरस्कार वितरण समारोह में ईस्ट सिंहभूम के एसएसपी पियूष पांडे, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने विजेताओं को सम्मानित किया।
प्रतिभागियों का जोश और ऊर्जा पूरे परिसर में खेल भावना और फिटनेस के महत्व को प्रदर्शित कर रहा था। वॉकाथन केवल प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश भी था।
टाटा स्टील खेल और सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के अपने वादे पर कायम है। आयोजन समिति में अनन्या लेपी, फिरोज खान, उमेश विक्रम कुमार, पूनम सिंह, अजीत कुमार, हसन इमाम, संजय कुमार मिश्रा और शालिनी शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।
