पाकिस्तान को चेतावनी: रावलपिंडी में लहराएगा भारत का तिरंगा – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद

Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने भारत की सैन्य शक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति पर गर्व जताते हुए पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है। परिषद ने कहा कि यदि पूर्ण युद्ध की नौबत आती है तो भारतीय सेना को न केवल पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेना चाहिए, बल्कि रावलपिंडी तक भारत का तिरंगा फहराना चाहिए।



सभा में “भारत माता की जय” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारों के बीच परिषद ने कहा कि 2014 से पहले और बाद के हालातों में ज़मीन-आसमान का फर्क है। 2014 के बाद से केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सख्त कदम उठाए हैं।



परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान अब भी आतंकियों को भारत में भेजने के प्रयास कर रहा है, लेकिन सीमा पर मुस्तैद भारतीय जवान हर बार उसका मुँहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अब तो पाकिस्तान आतंकियों को भेजने के लिए सुरंगों का सहारा ले रहा है, जिससे उसकी कायराना मानसिकता साफ झलकती है।



उन्होंने कहा, “पहलगाम की घटना के बाद पूरा देश एकजुट है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को निर्णायक जवाब दिया जाए। लेकिन यह जरूरी है कि युद्ध लंबा न चले और राजनीति से ऊपर उठकर देश एकजुट होकर खड़ा रहे।”

चेतावनी और अपील:

परिषद ने यह भी चेताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान “ऑपरेशन लोभान” जैसी कोई साजिश कर सकता है, इसलिए जनता को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

विनय कुमार यादव (अध्यक्ष)

जितेन्द्र कुमार सिंह (महामंत्री)

सुखविंदर सिंह (संयोजक)

एस.के. सिंह, हवलदार मनोज कुमार सिंह, अनुपम शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रवीण कुमार पांडे, हरिराम पांडे, विकास कुमार, गौतम लाल, सत्य प्रकाश, विश्वजीत, किशोर प्रसाद, नवीन कुमार सिन्हा, धीरज कुमार, आर.के. शर्मा, बिरजू कुमार, हवलदार अजय कुमार तिवारी, दीपक शर्मा सहित कई पूर्व सैनिक और सामाजिक कार्यकर्ता।

Leave a Comment

[democracy id="1"]