चाईबासा। शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से “वीर युवा सेना” लगातार समाज में सकारात्मक कार्य कर रही है। इसी क्रम में टाटा कॉलेज चाईबासा की छात्रा सुसारी तिरिया को संगठन द्वारा आर्थिक और शैक्षणिक सहायता प्रदान की गई।
छात्रा सुसारी तिरिया, जो कि मझगांव प्रखंड अंतर्गत गांजाबुरू गांव की निवासी हैं, को “वीर युवा सेना” के केंद्रीय अध्यक्ष वीरसिंह देवगम ने लगभग 15,000 रुपये मूल्य के कपड़े, खाद्य सामग्री और 2,000 रुपये की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें प्रदान कीं। यह सहायता छात्रा के शिक्षा और जीवन-यापन में मददगार सिद्ध होगी।
“शिक्षा से ही समाज बदलेगा” : वीरसिंह देवगम
इस अवसर पर श्री वीरसिंह देवगम ने कहा,
“शिक्षा ही समाज को आगे ले जाने का सबसे बड़ा माध्यम है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी छात्र या छात्रा संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए।”
उन्होंने आगे बताया कि “वीर युवा सेना” समय-समय पर होनहार और जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता पहुंचाती रही है और आगे भी यह कार्य लगातार जारी रहेगा।
छात्रा ने जताया आभार
छात्रा सुसारी तिरिया ने संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा,
यह सहयोग मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे मुझे पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी और आत्मबल भी मिलेगा।”
अवसर पर संगठन के अन्य पदाधिकारीगण, स्थानीय ग्रामीणएवं समाजसेवी भी उपस्थित थे। सभी ने “वीर युवा सेना” के इस कार्य की सराहना की।
