जमशेदपुर, 17 जुलाई।
बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने एक बड़ी औद्योगिक पहल की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों से चाकुलिया में वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे और चक्कों के निर्माण की फैक्ट्री स्थापित होने जा रही है। यह परियोजना न केवल बहरागोड़ा विधानसभा के लिए बल्कि पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में नई क्रांति लाने वाली साबित होगी।
पूर्वी भारत की पहली कोच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
मीडिया से बातचीत में विधायक मोहंती ने बताया कि यह यूनिट पूर्वी भारत की पहली रेल कोच निर्माण इकाई होगी, जो भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ परियोजना के लिए अत्याधुनिक डिब्बे तैयार करेगी।
4000 करोड़ का निवेश, 4000 को रोजगार
उन्होंने बताया कि इस परियोजना में करीब 4000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 4000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को अपने जिले में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।
700 एकड़ में फैलेगी फैक्ट्री
अब तक कंपनी ने लगभग 300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया है, और आने वाले समय में 400 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। इस प्रकार फैक्ट्री कुल 700 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी, जहां वंदे भारत ट्रेनों के डिब्बे और चक्कों का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा।
अगले माह होगा एमओयू
विधायक समीर मोहंती ने जानकारी दी कि झारखंड सरकार और संबंधित कंपनी के बीच अगले माह एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे इस परियोजना को औपचारिक रूप से मूर्त रूप मिलेगा।
क्षेत्र में औद्योगिक पहचान का नया अध्याय
उन्होंने विश्वास जताया कि यह फैक्ट्री न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक गतिविधियों को बल देगी, बल्कि बहरागोड़ा क्षेत्र की औद्योगिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगी।
