राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाने वाली गोविंदपुर की बेटी उर्मिला लोहरा को सामाजिक सेवा संघ ने किया सम्मानित

SHARE:

गोविंदपुर, जमशेदपुर।
खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन करने वाली उर्मिला लोहरा को सामाजिक सेवा संघ की ओर से सम्मानित किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल सरकारी हाई स्कूल, गोविंदपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा उर्मिला (उम्र 14 वर्ष) ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि को सराहते हुए सामाजिक सेवा संघ ने उन्हें सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की अपील

सम्मान समारोह के दौरान सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने कहा कि उर्मिला जैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा होती है। इस बच्ची ने राज्य स्तर पर पदक लाकर यह साबित कर दिया कि अगर उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधन मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से उर्मिला की उच्च शिक्षा और खेल प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था की मांग की।

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य खगेन महतो, झारखंड आंदोलनकारी नेता मनवर हुसैन, छोटे सरदार, शिवलाल लोहरा, सुलोचना लोहरा, रूपम सिंह, पूर्णिमा पाल, शोभा गोप समेत कई गणमान्य अतिथि एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने उर्मिला को ढेरों बधाइयाँ दीं और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिले प्रोत्साहन

समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार और समाज दोनों को मिलकर ऐसे खिलाड़ियों को पहचान देना चाहिए ताकि वे आगे चलकर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

Leave a Comment