School Upgrade Demand : उर्दू बालिका विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार को सौंपा ज्ञापन

[the_ad id="14382"]

पोटका (जमशेदपुर): पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत स्थित उर्दू बालिका मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पोटका विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंपा। यह विद्यालय पूरे प्रखंड में एकमात्र उर्दू माध्यम बालिका विद्यालय है, जहां वर्तमान में 419 छात्राएं नामांकित हैं।



ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि विद्यालय में अभी केवल आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। इसके आगे की शिक्षा के लिए छात्राओं को करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित विद्या निकेतन उच्च विद्यालय जाना पड़ता है, जो कि आर्थिक और सामाजिक रूप से कई छात्राओं के लिए संभव नहीं है। इससे न सिर्फ बालिका शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि कई छात्राएं बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रही हैं।



ग्रामीणों ने आग्रह किया कि यदि इस विद्यालय को +2 स्तर (हाई स्कूल) में अपग्रेड कर दिया जाए, तो छात्राएं बिना किसी परेशानी के अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी। इससे न सिर्फ क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समाज में शिक्षा के प्रति विश्वास भी और मजबूत होगा।



विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा, “यह एक गंभीर और संवेदनशील विषय है। मैं जल्द ही इस मुद्दे को विभागीय मंत्री के समक्ष रखूंगा और विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड कराने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।”

मौक़े पर मुख्य रूप से जिकरुल हुदा, जमाल खान, अब्दुल हयात, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद नाजिम, वाजिद अली, मोहम्मद राजू, एमडी बाबू, जकी अनवर, मसरूल हुडा, मोहम्मद इरशाद, बबलू खान, अजमल कसाब, अत्ताउल्लाह खान और हिदायतुल्लाह सहित कई अन्य स्थानीय लोग।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]