टाटा स्टील यूनियन चुनाव में जीत पर क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने किया अमन सिंह, दिनेश कुमार और अनीश झा का भव्य सम्मान

SHARE:

जमशेदपुर (कदमा):
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL) के हाल ही में संपन्न यूनियन चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले लोकप्रिय यूनियन नेताओं — अमन सिंह, दिनेश कुमार और अनीश झा — का आज कदमा में भव्य अभिनंदन किया गया।
इस अभिनंदन समारोह का आयोजन क्षत्रिय समाज की महिला समिति द्वारा किया गया, जिसमें संगठन की प्रमुख सदस्याओं ने भाग लिया और सम्मानित नेताओं को शॉल एवं बुके भेंट कर उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं।

सम्मान समारोह में शामिल रहीं प्रमुख महिलाएं

इस अवसर पर क्षत्रिय संघ महिला समिति से रीता विनोद सिंह, शिवानी सिंह, मनोरमा सिंह, पिंकी सिंह और कंचन झा प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। सभी महिलाओं ने यूनियन नेताओं की जीत को “मजदूरों की सेवा और आम जनता के विश्वास” का परिणाम बताया।

रीता विनोद सिंह ने कहा,

“यह जीत केवल चुनाव की नहीं, बल्कि उन मूल्यों की है जो मजदूर हितों की रक्षा और निष्पक्ष नेतृत्व को प्रतिबिंबित करती है। अमन सिंह, दिनेश कुमार और अनीश झा जैसे नेता वर्षों से श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”

लगातार जीत का इतिहास

  • अमन सिंह वर्ष 1997 से लगातार यूनियन में निर्वाचित होते आ रहे हैं और श्रमिक हितों की रक्षा में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है।
  • दिनेश कुमार 2012 से यूनियन का हिस्सा हैं और उन्होंने लगातार प्रभावशाली नेतृत्व प्रदान किया है।
  • अनीश झा भी लगातार चार बार यूनियन चुनाव जीत चुके हैं और संगठनात्मक कौशल व समर्पण के लिए जाने जाते हैं।

अभिनंदन में झलका समर्थन और भरोसा

इस सम्मान समारोह के दौरान महिलाओं ने यूनियन प्रतिनिधियों से उम्मीद जताई कि वे आगे भी मज़दूरों और कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति सजग रहेंगे और विकास की राह में समाज को भी साथ लेकर चलेंगे।

अनीश झा ने इस सम्मान के लिए क्षत्रिय समाज की महिलाओं का आभार जताते हुए कहा,

“यह जीत हमारी नहीं, हर उस श्रमिक की है, जो रोज़ कारखाने में पसीना बहाता है। हमें विश्वास है कि आप सबके सहयोग से हम और भी बेहतर कार्य कर पाएंगे।”

समारोह का समापन और उत्सव का माहौल

कार्यक्रम के दौरान पूरे माहौल में उत्सव का भाव था। फूल-मालाएं, तालियों की गूंज और मिठाइयों के साथ समारोह का समापन हुआ। समाज की महिलाओं की इस पहल ने यह भी सिद्ध किया कि संगठन की सफलता में महिलाओं की भागीदारी और समर्थन भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।