Union Budget Dissociation केंद्रीय बजट 2025-26: राजीव प्रताप रूडी बोले – यह बजट भारत के भविष्य को सशक्त बनाने वाला दस्तावेज

Jamshedpur: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को समावेशी विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट देश के मध्यम वर्ग, किसानों, युवाओं और उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बनाया गया है।

उन्होंने यह बात झारखंड भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सीए राजीव अग्रवाल, अनिल मोदी, मीडिया प्रभारी प्रेम झा समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।


मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, ₹12 लाख तक की आय टैक्स-फ्री

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बजट 2025-26 में मध्यम वर्ग को ऐतिहासिक कर राहत दी गई है। अब ₹12 लाख तक की आय टैक्स-फ्री होगी, जिससे ₹1 लाख मासिक कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर कर कटौती सीमा ₹1 लाख कर दी गई है।

किराए पर टीडीएस की सीमा ₹6 लाख कर दी गई है।

एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट गारंटी ₹10 करोड़ तक बढ़ाई गई है।


किसानों और स्टार्टअप्स के लिए बड़ी घोषणाएं

किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ की शुरुआत की गई है, जिससे 100 जिलों के किसान लाभान्वित होंगे। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा भी बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है।

स्टार्टअप्स और छोटे कारोबारियों के लिए ‘फंड ऑफ फंड्स’ योजना शुरू की गई है, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, नए व्यापारियों और उद्यमियों को सपोर्ट करने के लिए सरकार निवेश अनुकूलता सूचकांक लॉन्च करेगी।


शिक्षा और युवाओं के लिए बड़े ऐलान

बजट में युवाओं के कौशल विकास और शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित होंगी।

आईआईटी में 6,500 और मेडिकल कॉलेजों में 75,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) शिक्षा के लिए ₹500 करोड़ का निवेश किया जाएगा।


इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा सेक्टर को बढ़ावा

राज्यों को ₹1.5 लाख करोड़ का ब्याज-मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी। इसके अलावा, सरकार 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी और परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ‘नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन’ शुरू किया गया है।



गिग वर्कर्स के लिए बड़ी राहत – मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवर

बजट में गिग वर्कर्स (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले असंगठित श्रमिकों) को भी बड़ी राहत दी गई है।

1 करोड़ से अधिक गिग वर्कर्स को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाएगी।

इसमें डिलीवरी बॉयज, कैब ड्राइवर्स, फ्रीलांसर्स और अन्य डिजिटल श्रमिकों को शामिल किया जाएगा।



राजीव प्रताप रूडी ने बजट को बताया आत्मनिर्भर भारत का मजबूत आधार

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह बजट ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आर्थिक मजबूती और समावेशी विकास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को नए युग की अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने वाला है, जहां हर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।