साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गंगा विहार पार्क स्थित बीएसएनएल टावर माइक्रोवेव में बीते दिनों 6 अक्टूबर 2025 को अज्ञात चोरों ने रुम के अंदर का दरवाजा व खिड़की तोड़कर अंदर रूम में रखे हुए वीएनएल पावर प्लांट को क्षतिग्रस्त करके ट्रांसफार्मर एवं पावर मॉड्यूल और उसका एसोसिरिज की चोरी कर ली गई। जहां इस चोरी मामले को लेकर उप प्रमंडल अभियंता संदीप कुमार पिता स्व. संजय कुमार सिंह ग्राम पोस्ट सादपुर जिला बेगुसराय निवासी व्यक्ति ने स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। जहां दिए गए आवेदन पत्र में उप प्रमंडल अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 की सुबह 11:30 बजे एएम महेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जब पूरे मामले का जायजा लिया तो उन्होंने पाया कि अज्ञात चोरों ने रुम के अंदर रखें हुए 19 पीस वीएनएल पावर प्लांट एवं 16 पीस पावर मॉड्यूल Power सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। वही अज्ञात चोरों ने डिजी जेनरेटर इंजन रूम का भी ताला तोड़कर डिजी इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया है एवं डिजी इंजन में लगे हुए 12 वोल्ट का बैटरी, अल्टरनेटर, ऑटोमैटिक किट, कॉपर केबल, थ्री जी एंटीना 3 पीस और चारदीवारी में लगे हुए लोहे की रेलिंग को भी काट लिया है। आगे उप प्रमंडल अभियंता संदीप कुमार ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है की अगर चोरों का आतंक इसी तरह से चलता रहा तो बीएसएनएल को सेवा प्रदान करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। जहां जिले में माइक्रो वेव बीएसएनएल टावर से जिला प्रशासन के कई विभाग एनआईसी लीज लाईन, पुलिस अधीक्षक लीज लाईन, झारनेट लीज लाईन, सिविल कोर्ट लीज लाईन एवं अन्य क्षेत्रों में स्थापित मोबाइल टावर सभी इसी बीएसएनएल टावर से जुड़े हुए हैं। जहां उप प्रमंडल अभियंता ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों की तलाश करते हुए चोरी किए गए सरकारी सामानों की बरामदगी की गुहार लगाई है। आगे बीएसएनएल विभाग के उप प्रमंडल अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि इसके पहले भी गंगा विहार पार्क स्थित माइक्रो वेव बीएसएनएल टावर से कई सरकारी सामानों की चोरी हो चुकी है जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराने के बाद भी अब तक चोरी करने वाले चोरों व चोरी किए गए सरकारी सामानों की बरामदगी पुलिस नहीं कर पाई है जिसके कारण बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों में रोष व्याप्त है। उधर चोरी मामले को लेकर थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि पुलिस बहुत जल्द इस चोरी मामले में शामिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए सरकारी सामानों को भी बरामद कर लेगी और पूरे घटनाक्रम में शामिल चोरों को जेल भी भेज देगी।
