सदर एसडीओ के नेतृत्व में ग्रीन होटल मोड़ से लेकर रेलवे स्टेशन चौक तक सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर चला जिला प्रशासन का डंडा

SHARE:

साहिबगंज: शहर में आगामी दुर्गा पूजा पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने समेत ग्रीन होटल मोड़ से लेकर रेलवे स्टेशन चौक तक लगने वाले जाम को लेकर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद के नेतृत्व में रविवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हटा दिया है। जहां इस कार्यवाही के मौके पर नगर परिषद के ईओ अभिषेक कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व नगर परिषद के कई कर्मी एवं पुलिस जवान मौजूद थे। उधर ग्रीन होटल मोड़ से लेकर रेलवे स्टेशन चौक के समीप सड़क के दोनों किनारों पर अवैध तरीके से दुकान लगाने वाले दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए जगह को पूरी तरह से खाली कराया गया। जहां दुर्गा पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई है। उधर सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब दुकानदारों के समक्ष पर्व त्योहार में एक मुसीबत आ गई है जिसके कारण कई दुकानदार काफी चिंतित व परेशान दिखाई दे रहे हैं। वही दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन उन्हें स्थाई जगह दें जहां वे अपना रोजगार करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। वही मामले को लेकर सदर एसडीओ ने कहा कि फिलहाल जिला प्रशासन के द्वारा कोई जगह चिन्हित नहीं किया गया है जहां ऐसे दुकानदारों को स्थाई किया जा सकें।

Leave a Comment