Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के उलियान निर्मल महतो मैदान में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना के समय वहां दो आरोपी मौजूद थे, लेकिन दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष सिंह है और वह कदमा के भाटिया बस्ती, अशोक पथ का निवासी है। फरार आरोपी का नाम भानु माझी है और वह उलियान गुरुद्वारा के पास का रहने वाला है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम रात 9.30 बजे घटनास्थल पर पहुंची और मनीष सिंह के पास से लोडेड देशी ऑटो पिस्टल और दो जिंदा गोलियां बरामद की गई।
घटना के बाद कदमा थाना के एसआई प्रवेश चंद्र सिन्हा के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
