जमशेदपुर में विशेष शिविर के माध्यम से 24 ऑटो रिक्शा को जारी किए गए परमिट

SHARE:

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला परिवहन कार्यालय में एक विशेष कैंप आयोजित कर 24 ऑटो रिक्शा वाहनों को विधिवत परमिट प्रदान किया गया। इस कैंप का उद्देश्य आवेदकों को पारदर्शी और सरल प्रक्रिया के माध्यम से परमिट उपलब्ध कराना था, जिससे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और संगठित बनाया जा सके।

कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार (सिंहभूम कोल्हान) श्री अजय साव और जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय द्वारा वाहन संचालकों को परमिट सौंपा गया। मौके पर एमवीआई श्री सूरज हेंब्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

परमिट प्राप्त करने वाले 24 वाहनों की सूची:

JH05EA6479, JH05EA7080, JH05DY9179, JH05EA8686, JH05EA6403, JH05EB9514, JH05EB2068, JH05EB1165, JH05DY1020, JH05EB7858,  JH05EB2169, JH05DW5033, JH05EB2484, JH05DM0314, JH05EB4659,  JH05EA3552, JH05EB0965, JH05DL8946, JH05EB5751, JH05EB5647, JH05EB6730, JH05EB7878, JH05EB5368, JH05EB0357

परिवहन विभाग ने बताया कि इस प्रकार के विशेष शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि लाइसेंस, परमिट, नवीनीकरण जैसी सेवाओं को समयबद्ध और सरल बनाया जा सके।

Leave a Comment