मानगो में ट्रांसफार्मर लगाए जाने से बस्तीवासियों में खुशी की लहर, अंसार खान ने बिजली विभाग और मजदूरों का जताया आभार

जमशेदपुर, 11 मई 2025: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं पश्चिम विधानसभा के विधायक के पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा गुलाब बाग फेस-2 और जवाहर नगर रोड नंबर-13 में ट्रांसफार्मर लगाए गए। इन इलाकों में लंबे समय से बिजली संकट की समस्या बनी हुई थी, जिसे दूर करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

अंसार खान ने इस कार्य के सफल निष्पादन के लिए बिजली विभाग के जीएम और मानगो के कार्यपालक अभियंता कपिल निरंजन तिग्गा का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में भी जो मजदूर दिनरात मेहनत करके ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य कर रहे हैं, वे प्रशंसा के पात्र हैं। कांग्रेस कमेटी की ओर से मैं उन सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं।

जवाहर नगर रोड नंबर-13 में मोहम्मद अनवर और गुलाब बाग फेस-2 में जुबेर मलिक ने स्थानीय सहयोग से इस कार्य में विशेष योगदान दिया। ट्रांसफार्मर लगने के बाद दोनों क्षेत्रों के बस्तीवासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला और लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस कार्य से जहां गर्मी के मौसम में राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं बिजली व्यवस्था में स्थायित्व भी आएगा।

[democracy id="1"]