पारंपरिक कला को संजोने कादमडीह में हुआ भव्य छौ व डांस महोत्सव

Jamshedpur : कादमडीह ग्राम में ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के उद्देश्य से रविवार को एक भव्य बूगी-बूगी डांस एवं छौ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनता की भारी भागीदारी देखने को मिली।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के प्रतिनिधि पलटन मुर्मू उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक पहचान को संजोने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि विधायक मंगल कालिंदी क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों को सदैव प्रोत्साहित करते रहे हैं।



कार्यक्रम में कलाकारों ने छौ नृत्य की पारंपरिक छटा बिखेरी, वहीं आधुनिक डांस प्रस्तुतियों ने युवा वर्ग को विशेष रूप से आकर्षित किया। पूरे आयोजन में उत्सव का माहौल बना रहा और दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।



कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्य सागर सिंह, जयराम महतो, जीतेन महतो, रंजीत महतो सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment