साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को साइबर ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जहां अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि 29 मई को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पचगढ़ निवासी सुरेश रमानी का मोबाइल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक से गुम हो गया था। उधर वादी ने गुम हुए मोबाइल नंबर को पुनः चालू कराया एवं अपना फोन पे नंबर बनाया तो उन्हें जानकारी हुई कि उनके फोन पे के खाते से करीब 60 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गई है। साथ ही उन्हें उनके खाते से एक लोन की ईएमआई के बकाया होने की जानकारी भी मिली। जहां वादी ने इस संबंध में 4 जून को नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 90/25 दर्ज कर पुलिस कांड के उद्भेदन में जुट गई। उधर एसपी अमित कुमार सिंह ने सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया जहां कांड के अनुसंधान एवं गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी टीम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर से तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर नया टोला निवासी आरोपी प्रताप महतो को गिरफ्तार कर लिया। उधर गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर वादी का गुम हुआ मोबाइल फोन एवं लोन लेने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर व मोबाइल फोन बरामद किया गया है जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है जहां उसके ऊपर तालझारी थाना में कांड संख्या 56/21 दर्ज है। इस छापामारी दल में नगर थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, पुअनि प्रवीण कुमार प्रभाकर, अनीश पांडे, बरहेट थाना पुअनि विजय रमानी, तालझारी थाना पुअनि अनिल कुमार शामिल थे।
