जमशेदपुर, 1 अगस्त — एक ओर जहां महंगे इलाज के कारण गरीब परिवारों को अस्पतालों में अक्सर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वहीं पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सच्चे जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाते हुए एक ज़रूरतमंद परिवार को बड़ी राहत दी है।
पोटका प्रखंड के गौड़ग्राम निवासी लब मार्डी का इलाज जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में चल रहा था। इलाज के बाद उनकी तबीयत में तो सुधार आ गया, लेकिन अस्पताल से छुट्टी के लिए ₹1,65,800 के बिल में से ₹1,11,300 की बकाया राशि भरना परिजनों के लिए असंभव हो गया था। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अस्पताल में ही फंसा हुआ था।
विधायक संजीव सरदार ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता
परिजनों की गुहार पर विधायक संजीव सरदार ने तत्काल पहल करते हुए TMH प्रबंधन से संपर्क किया और मरीज की स्थिति को देखते हुए पूरी बकाया राशि को माफ करवाया। इसके बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल सकी।
परिवार को मिली राहत, जनता में सराहना
विधायक के इस हस्तक्षेप से लब मार्डी के परिवार को न केवल आर्थिक राहत मिली, बल्कि उन्होंने संजीव सरदार को एक संवेदनशील और कर्मठ जनप्रतिनिधि के रूप में धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय जनता ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उदाहरण दिखाता है कि जब जनप्रतिनिधि जनता की पीड़ा को अपना समझते हैं, तो समस्याएं हल होती हैं।
