सरायकेला। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर जिले में देशभक्ति की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 134 बटालियन दुगनी और सरायकेला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
दुगनी से एसपी कार्यालय तक पैदल यात्रा
यह तिरंगा यात्रा दुगनी कैंप से शुरू होकर एसपी कार्यालय, सरायकेला तक पैदल निकाली गई। यात्रा के दौरान सीआरपीएफ जवान, पुलिसकर्मी, स्थानीय नागरिक और छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा थामे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। देशभक्ति गीतों की गूंज और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
अधिकारियों की अपील
सीआरपीएफ 134 बटालियन के अधिकारी राजेश कुमार ने आम नागरिकों से अपील की कि वे 11 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह न केवल देश के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि स्वतंत्रता दिवस जैसे महापर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने का अवसर भी है तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनता में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का संदेश घर-घर तक पहुंचाना था। इस मौके पर सीआरपीएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जवान, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।