जमशेदपुर, बालीगुमा:
बाबा तिलका मांझी संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बालीगुमा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने की, वहीं संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन ने किया। बैठक में एनएच-18 पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य से उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि पारडीह से सिमलडंगा तक फ्लाईओवर का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके कारण मुख्य सड़क काफी संकीर्ण हो गई है। इसके चलते आमजन और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टरों और ट्रक मालिकों द्वारा सड़क किनारे बड़े वाहनों को खड़ा किए जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
वक्ताओं ने विशेष रूप से तिलका चौक, डिमना की स्थिति पर चिंता जताई। वहां ठेले और झोपड़ी नुमा दुकानों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे मुख्य मार्ग और संकीर्ण हो गया है और ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी रहती है। साथ ही, तिलका चौक में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ रहा है, जहां नशीली पदार्थों की बिक्री और सट्टा जैसे अवैध कार्य धड़ल्ले से हो रहे हैं। इस वजह से स्थानीय युवा भी गलत रास्ते पर जा रहे हैं।
बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि नया एमजीएम अस्पताल के सामने डिमना लेक की ओर जाने वाले रास्ते में पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चेकिंग के नाम पर लोगों को रोक दिया जाता है। कई बार आपातकालीन परिस्थितियों में भी मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचने नहीं दिया गया है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि बाबा तिलका मांझी की मूर्ति को तिलका चौक पर स्थायी रूप से स्थापित करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।
सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन पर निष्क्रियता और उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते यदि ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति और भी विकट हो सकती है। समिति ने यह तय किया कि एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। यदि निर्धारित समय सीमा में प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो एनएच-18 से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करेंगे।
बैठक में जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन के अलावा डिमना माझी बाबा दीपक मुर्मू, सुखलाल टुडू, राखल सोरेन, पप्पू सोरेन, होंदा दास, चमन सिंह, अभिषेक सिंह, कृष्णा हांसदा, सनातन हांसदा, रंजीत दे, दिनेश लोहरा, सुनील हांसदा, दिकू मुर्मू, सुनील मुर्मू, सुनील रजक, नरेन हेम्ब्रम, धनाई मुर्मु, रवि धोरा सहित कई अन्य ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि बाबा तिलका मांझी के आदर्शों पर चलते हुए क्षेत्र के हित में संघर्ष जारी रखा जाएगा।