खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

SHARE:

Adityapur  : राजनगर थाना क्षेत्र के लकड़ा कोचा मोड़ के पास रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तीनों युवक चाईबासा से टाटा की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में एक की पहचान लखन कुमार (निवासी बारीडीह बागुनहातु आदर्श नगर) के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें