साहिबगंज: जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सदर अस्पताल में शनिवार को दंत विभाग में अचानक सांप देखें जाने के बाद से ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। जहां सांप देखें जाने की जानकारी फौरन स्वास्थ्य कर्मियों ने स्नेक रेस्क्यूर जितेंद्र हजारी को दी जिसके बाद सांप निकलने की सूचना पाकर स्नेक रेस्क्यूर सदर अस्पताल के दंत विभाग पहुंचकर छानबीन की मगर कहीं भी सांप नजर नहीं आया। उधर दंत विभाग के महिला चिकित्सक डॉ. भारती कुमारी ने बताया कि बेसिन के नीचे बनाए गए नाली से सांप अंदर प्रवेश कर गया था जहां अचानक सांप देखें जाने के बाद से सभी स्वास्थ्य कर्मियों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया था। उधर दंत विभाग की महिला चिकित्सक ने दंत विभाग के पीछे फैली गंदगी को साफ करवाने की मांग सदर अस्पताल प्रबंधक से की है।
