तीनपहाड़: थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में रविवार को एक भटकती युवती को एक सज्जन व्यक्ति ने तीनपहाड़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवती भटकती हुई तीनपहाड़ पहुँच गई और इधर उधर भटक रही थी तभी एक सज्जन व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उस युवती से पूछताछ किया, लेकिन वह कुछ जवाब नही दी। जिसके बाद इधर उधर अकेली भटक रही युवती को तीनपहाड़ थाना के हवाले कर दिया गया। जहाँ थाना क्षेत्र की पुलिस ने भटक रही युवती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजमहल थाना क्षेत्र के बेंगडुब्बी निवासी मासूमा खातून पिता मुजीबुल शेख बताई। जहां इसके बाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने उसके परिजनों को सुचना दिया। उधर तीनपहाड़ पुलिस के द्वारा सूचना मिलने के बाद परिजन थाना पहुँचे जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवती को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
