जमशेदपुर।
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति (परसुडीह) के पणन सचिव अभिषेक आनंद से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मंडी की विभिन्न समस्याओं विशेषकर दुकान एवं गोदाम के नवीनीकरण को लेकर व्यापारियों को भेजे गए नोटिस पर गंभीर चिंता जताई और समस्याओं के निराकरण हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा।
मंडी में 40 वर्षों से व्यापार कर रहे हैं व्यापारी
इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति में व्यापारी लगभग 40 वर्षों से लगातार व्यापार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 80 के दशक में सरकार द्वारा आश्वासन देकर शहर के विभिन्न हिस्सों में फैले सभी खाद्यान्न व्यापारियों को परसुडीह मंडी में स्थानांतरित किया गया और दुकानों एवं गोदामों का आवंटन किया गया।
मुनका ने कहा कि आज तक व्यापारी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भी मंडी में अपना कारोबार संचालित करते आ रहे हैं, लेकिन अचानक से नवीनीकरण संबंधी नोटिस भेजकर व्यापारियों को असुरक्षा के माहौल में धकेलना उचित नहीं है।
व्यापारी को विश्वास में लेकर ही हो निर्णय : अनिल मोदी
चैंबर उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने कहा कि लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया वर्षों से लंबित है। अचानक से भेजे गए नोटिस ने व्यापारियों में भय और अनिश्चितता का वातावरण बना दिया है।
उन्होंने कहा, “व्यापारी भी मंडी के महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर हैं। ऐसे निर्णय व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही किए जाने चाहिए। बिना वैध प्रस्ताव एवं सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के इस प्रकार का नोटिस जारी करना व्यापारियों के अधिकारों के विपरीत है।”
नोटिस की वैधता पर उठाए सवाल
चैंबर महासचिव मानव केडिया ने कहा कि कृषि उत्पादन वितरण समिति जमशेदपुर वर्तमान में अस्तित्व में नहीं है और झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा भी इस संबंध में कोई सूचना या संकल्प जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने मांग की कि बोर्ड की ओर से लिए गए निर्णय का संकल्प मिनट की प्रति व्यापारियों को उपलब्ध कराई जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और व्यापारियों में भय एवं असुरक्षा का माहौल खत्म हो।
व्यापारी हमेशा सरकार के साथ : दीपक भालोटिया
व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने कहा कि व्यापारी हमेशा सरकार के साथ हैं और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को भी व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही निर्णय लेना चाहिए ताकि व्यापारी स्वस्थ माहौल में कारोबार कर सकें। साथ ही उन्होंने मंडी की सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरने और सुरक्षा गार्डों की बहाली की भी मांग रखी।
पणन सचिव ने दिया आश्वासन
पणन सचिव अभिषेक आनंद ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे व्यापारियों की पट्टा नवीनीकरण संबंधी मांगों को मार्केटिंग बोर्ड तक पहुंचाएंगे। साथ ही स्थानीय स्तर पर मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए भी व्यक्तिगत स्तर पर प्रयासरत रहेंगे।
बैठक में शामिल रहे ये व्यापारी
इस अवसर पर चैंबर उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अंशुल रिंगसिया, करण ओझा, आनंद राव, दिलीप अग्रवाल पप्पू, कुंज बिहारी अग्रवाल, शंकर गुप्ता, मनोज बागड़ी, बंटी अग्रवाल, दीना गुप्ता, शुक्ला जी, मनोज अग्रवाल, मनोज मोदी, टोनी भालोटिया, सुनील गोयल समेत कई व्यापारी उपस्थित थे।
