पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने किया रामपुर दियारा का दौरा, नाव पर सवार ग्रामीणों से की बातचीत

SHARE:

साहिबगंज: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव एवं अन्य सदस्य नरेश वर्मा ने शनिवार को जिला प्रशासन के साथ पिछड़े वर्गों की समस्याओं को सुनने एवं निदान हेतु गंगा नदी में मोटर बोट से रामपुर दियारा क्षेत्र का दौरा किया। जहां गंगा नदी में नाव से जा रहे स्थानीय ग्रामीणों से बातें करते हुए उन सभी लोगों की जनसमस्याएं सुनी। उधर दियारा क्षेत्र का दौरा करने के बाद ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के अन्य प्रतिनिधियों के साथ ओबीसी वर्ग के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की। जहां गंगा नदी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरा के दौरान अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, नगर परिषद के सिटी मैनेजर बिरेश कुमार के साथ जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त किए गए पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Leave a Comment