विधानसभा याचिका समिति ने साहिबगंज जिले में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की

SHARE:

साहिबगंज: झारखंड विधानसभा की याचिका समिति के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह एवं सदस्य नरेंद्र महतो गुरुवार को साहिबगंज पहुंचे और परिसदन सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की गहन समीक्षा की। जहां बैठक के दौरान समिति अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि याचिका समिति को प्राप्त विभिन्न मामलों की विभागवार समीक्षा की जा रही है, ताकि जनहित से जुड़े विषयों का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके। आगे उन्होंने कहा कि शेष विभागों के साथ समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। वही समिति सदस्य नागेंद्र महतो ने जिले में चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना की। इस अवसर पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, परियोजना निदेशक, आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु कुमार मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, साहिबगंज अमर जॉन आईन्द, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें