एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने रच दिया इतिहास… खत्म हुआ 58 सालों का सूखा, इंग्लैंड को 336 रनो से उसी के घर में हराया

SHARE:

Jamshedpur : भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। यह जीत कई मायनों में खास रही — 58 साल बाद बर्मिंघम में भारत की पहली टेस्ट जीत, शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक, और मोहम्मद सिराज व आकाशदीप की घातक गेंदबाजी ने इस मुकाबले को भारत के पक्ष में कर दिया।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला था, जिसमें भारत ने पहला मैच हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक

कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डबल सेंचुरी ठोकी, जिसने भारत को पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। उनके संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर शुरू से दबाव बनाया।

तेज गेंदबाजों का कहर

मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की जोड़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। दोनों ने मिलकर दूसरी पारी में इंग्लैंड की कमर तोड़ दी, जिससे मेज़बान टीम 336 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई।

58 साल का सूखा खत्म

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत को आखिरी बार टेस्ट में जीत 1967 में मिली थी। इसके बाद से भारत इस मैदान पर कभी जीत दर्ज नहीं कर सका था। इस बार की जीत ने इतिहास के पन्नों में नया अध्याय जोड़ दिया है।

अब सीरीज हुई रोमांचक

अब जब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, अगले तीन मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत ने दिखा दिया कि वह इंग्लिश सरजमीं पर भी दबदबा कायम करने में सक्षम है।

Leave a Comment

और पढ़ें