दूरसंचार विभाग बिष्टुपुर में भावभीनी विदाई समारोह, जेई जितेन्द्र कुमार सिंह एवं टीटी नरेश प्रसाद पाल को दी गई सेवा निवृत्ति पर विदाई

SHARE:

जमशेदपुर, बिष्टुपुर — दूरसंचार विभाग (CTO कार्यालय), बिष्टुपुर में कार्यरत जूनियर इंजीनियर श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवं टेलीकॉम टेक्नीशियन श्री नरेश प्रसाद पाल के सेवा निवृत्त होने पर कार्यालय परिसर में एक भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनकी सेवाओं के प्रति आभार प्रकट किया।

समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए दोनों सेवानिवृत्त साथियों के कार्यकाल की सराहना की। समारोह में प्रमुख रूप से एजीएम विकास झा, आर. के. सिंह (AGM), लोकेश शर्मा (SDE), राजीव राय (SDE टेल्को), शेखर प्रसाद (JTO), हरिशंकर प्रसाद (JTO), के. के. महतो (JTO बिष्टुपुर), एस. पी. श्रीवास्तव, प्रदीप रजक, दिनेश प्रसाद पाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, मेरे लाल शर्मा, आर. पी. रमन, राजेश पात्रों, कली पदों, गोप नीम बांद्रा, शशि देवी, सावित्री देवी, रीता मुखी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

सभी ने मिलकर श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवं श्री नरेश प्रसाद पाल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वास्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल रहा और उनके सहयोग, समर्पण एवं अनुशासन की प्रशंसा करते हुए सभी ने उन्हें ससम्मान विदाई दी। यह समारोह उनकी दशकों की सेवा के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में यादगार बन गया।




Leave a Comment