जमशेदपुर: तीन प्लेट मुखी समाज बस्ती में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल के भव्य उद्घाटन समारोह में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी ने माँ दुर्गा से प्रार्थना की कि पूरे समाज और परिवारों को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त हो।
इस शुभ कार्यक्रम का संचालन बस्ती के मुखिया संदीप मुखी और उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जंबू अखाड़ के बड़े भैया बंटी सिंह, इंटक के महासचिव संजीव श्रीवास्तव, झामुमो नेता प्रहलाद लोहरा, इंटक के सचिव अमित भैया, गो सेवा महानगर अध्यक्ष शक्ति सिंह, समाजसेवी अमीन तांडी, पूर्व मुखिया त्रिनाथ मुखी, बीटू मुखी, देवराज मुखी, देवेश मुखी, गणेश मुखी तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी युवा साथी उपस्थित रहे।
समाज के इस आयोजन में सभी सहभागी और आयोजक दलों ने मिलकर पूजा पंडाल को सफल बनाने में योगदान दिया।
