गम्हरिया की टीजीएस कॉलोनी में टायो रोल्स कंपनी की जर्जर इमारत भरभरा कर गिरी, कोई हताहत नहीं

SHARE:

गम्हरिया (सरायकेला-खरसावां), 19 जून 2025 — सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित टीजीएस कॉलोनी में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब टायो रोल्स कंपनी की एक जर्जर आवासीय इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई। गनीमत यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है।

पहले से खाली कराई गई थी इमारत, घेराबंदी थी मौजूद

टाटा स्टील द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि जिस इमारत का ढांचा गिरा है, वह पहले से ही असुरक्षित घोषित कर दी गई थी और पूरी तरह खाली करा ली गई थी। इसके चारों ओर घेराबंदी कर सावधानीपूर्वक चेतावनी संकेत भी लगाए गए थे, ताकि कोई व्यक्ति उसके निकट न जाए। कंपनी के अनुसार, सभी एहतियाती उपाय पहले ही किए जा चुके थे, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।

टाटा स्टील की आपातकालीन टीम ने संभाली स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही टाटा स्टील की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और स्थिति का मूल्यांकन एवं नियंत्रण कार्य शुरू किया गया। टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि इमारत के मलबे से कोई खतरा उत्पन्न न हो और आसपास के क्षेत्र को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा जाए।

कंपनी की ओर से सुरक्षा उपायों की निगरानी जारी

टाटा स्टील ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना न हो। कंपनी की सुरक्षा टीम क्षेत्र की अन्य पुरानी और जर्जर संरचनाओं की जांच भी कर रही है, ताकि समय रहते उन्हें चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जा सके।

स्थानीय निवासियों में चिंता, लेकिन राहत भी

हालांकि किसी के हताहत न होने से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन कॉलोनी में इस घटना के बाद भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंता जरूर बढ़ गई है। निवासियों ने मांग की है कि क्षेत्र में मौजूद अन्य पुरानी और असुरक्षित इमारतों का जल्द से जल्द निरीक्षण कर कार्रवाई की जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।