Adityapur : अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को टायो रोल्स लिमिटेड के जर्जर क्वार्टरों की स्थिति को लेकर एसडीएम निवेदिता की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई। बैठक में मजदूरों ने बताया कि वर्षों से मरम्मत न होने के कारण क्वार्टरों में गहरी दरारें पड़ गई हैं और कभी भी ढहने का खतरा है।
गौरतलब है कि 27 जनवरी 2025 को एक बिल्डिंग गिर चुकी है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है। इसके अलावा 17 जुलाई 2025 को “Unsafe Building”, “Keep Out”, “Unauthorized Entry is Prohibited” जैसे पोस्टर हर इमारत पर चिपकाए गए थे, जो टाटा स्टील के निर्देश पर जुस्को द्वारा लगाए गए।
इस मुद्दे पर टायो संघर्ष समिति ने 18 जुलाई को उपायुक्त सरायकेला-खरसावां को पत्र सौंपा था। आज की बैठक में समिति के संयोजक, पदाधिकारी और मजदूरों ने अपनी चिंताएं साझा कीं। मजदूरों ने कहा कि वे अपने परिवार के साथ इन क्वार्टरों में रहते हैं और अब विस्थापन और असुरक्षा का संकट झेल रहे हैं।
मजदूरों की मुख्य मांगें:
1. स्वतंत्र तकनीकी संस्था से क्वार्टरों की संरचनात्मक जांच।
2. सुरक्षा सुनिश्चित करना और आवश्यकता होने पर वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराना।
3. जुस्को और टाटा स्टील की गतिविधियों में पारदर्शिता।
4. पुनर्वास और सुरक्षा को प्राथमिकता।
